एआईडीएसओ की बैठक में नेताजी की जयंती मनाने की योजना
- Post By Admin on Jan 17 2025

मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) की एक बैठक गुरुवार को मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में शैक्षिक और सांस्कृतिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आज़ादी आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती व्यापक रूप से मनाने की योजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा और छात्रों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए उच्च नैतिकता और दृढ़ संकल्प से लैस मज़बूत छात्र आंदोलन खड़ा करना जरूरी है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी 2025 को नवम कक्षा से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्रों के लिए भाषण, एकल गीत, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में होगा, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापक और एआईडीएसओ के नेतृत्वकारी साथी शामिल होंगे।
इसके अलावा 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में मनाई जाएगी, ताकि छात्रों में उनके क्रांतिकारी विचारों को प्रचारित किया जा सके।
बैठक में विजय कुमार, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, अली अख्तर, रूपा कुमारी, दीपमाला कुमारी, रोहित कुमार सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।