फिजिक्सवाला के को फाउंडर ने शिवानी दुबे संग रचाई शादी
- Post By Admin on Feb 25 2023

नई दिल्ली : फिजिक्सवाला के को फाउंडर अलख पांडेय ने 22 फरवरी 2023 को अपनी मंगेतर शिवानी दुबे से शादी कर ली है. पिछले साल दोनों ने सगाई की थी. अलख पांडेय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्टूडेंट्स के नाम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी का भी खुलासा किया है. तस्वीर में अलख पांडेय क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए दिखाई दें रहे है तो वही उनकी दुल्हन शिवानी रेड कलर का लहंगा पहने हुए है. शिवानी रेड कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है.
आपको बता दें की शिवानी ने मीडिया की पढाई की है. वह पेशे से पत्रकार है. वहीं अलख पांडेय की बात करे तो वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो इन्हें न जानता होगा. वह 'फिजिक्सवाला' नाम से मशहूर है. आज के डेट में वह 21 ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाते है. अलख की सम्पति आज करोड़ों की है. अलख पांडेय यूट्यूब पर बेहद ही पॉपुलर है.
अलख पांडेय की वेडिंग ऑउटफिट भी काफी लाइमलाइट बटोर रही है. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. जिस पर बारीक़ धागों की कढ़ाई का काम किया गया था. साथ ही उन्होंने मैचिंग पगड़ी बांधी थी. जिसमें वह बेहद ही कूल दिख रहे थे. वहीं बात करे अलख पांडेय की दुल्हनिया की तो शिवानी ने वेडिंग में रेड कलर के लहंगे में दिख रही थी. शिवानी के इस लहंगे में मैचिंग थ्रेड से एम्ब्रोइडरी की गयी थी. जिसके साथ सिल्वर थ्रेड की कढ़ाई और सीक्वन को भी ऐड किया गया था. लहंगे के साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन की चोली पहनी थी. शिवानी ने ब्राइडल लहंगे के साथ गले में गोल्ड कुंदन डायमंड पोलकी नेकलेस सेट पहना था. जिसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, नथ और हाथों में लाल चूड़ी कैरी किया था. इस लाल रंग के जोड़े में अलख की दुल्हनियां बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.