पत्रकार प्रेस परिषद् बिहार इकाई के प्रदेश महासचिव ने बिहार दिवस पर लोगों को दी बधाई

  • Post By Admin on Mar 22 2018
पत्रकार प्रेस परिषद् बिहार इकाई के प्रदेश महासचिव ने बिहार दिवस पर लोगों को दी बधाई

पटना: 1912 में आज के दिन यानी की 22 मार्च को बंगाल से अलग होकर बिहार एक प्रान्त के रूप में अस्तित्व में आया था | इस ऐतिहासिक घटना की याद में 2011 से हर साल 22 मार्च को बिहार सरकार “बिहार दिवस” का आयोजन कर रही है | आज बिहार अपना 106वीं वर्षगांठ मना रहा है | इस अवसर पर प्रदेश में तीन दिनों तक उत्सव का माहौल रहने वाला है | इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद् ‘बिहार इकाई’ के प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार ने बिहार की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ” प्राचीन काल से ही देश के विकास में बिहार के लोगों का योगदान अमूल्य योगदान रहा है | साथ ही महासचिव ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है पूरा प्रदेश इसके समृद्धि की कामना करता है |

वहीं परिषद् के अध्यक्ष महोदय ने अपने बधाई सन्देश में एकता और सद्भाव बनाये रखने का संकल्प लेने की अपील बिहार की जनता से की है | इसके साथ ही परिषद् के उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, आनंद ठाकुर,समीर सरकार समेत परिषद् के सभी लोगो ने बधाई सन्देश दिए हैं |
वहीं सरकार की तरफ से बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए पटना का गाँधी मैदान सज-धज कर तैयार है | कई जगहों पर इंद्रधनुषी द्वार तथा खूबसूरत लाइटिंग और लेज़र शो की व्यवस्था की गई है |