राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दोहराया लोकतांत्रिक संकल्प

  • Post By Admin on Jan 25 2026
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दोहराया लोकतांत्रिक संकल्प

लखीसराय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, लखीसराय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्री प्रभाकर कुमार ने की।

समारोह के दौरान एसडीओ श्री प्रभाकर कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, बिना किसी भेदभाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अपने संबोधन में श्री प्रभाकर कुमार ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में अनुमंडल कार्यालय से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदान के महत्व को रेखांकित करना रहा।