सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारीयों ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
- Post By Admin on Nov 22 2024

पटना : गुरुवार को अतिथि सहायक प्राध्यापक के विभिन्न मांगों को लेकर विधान पारिषद समिति के अध्यक्ष माननीय डॉ. राम बच्चन राय और सदस्य डॉ. नवल किशोर यादव से मिलकर अपनी बातों को रखा। जिसमें दोनों के द्वारा कहा गया कि जल्द ही अतिथि प्राध्यापकों की सेवा नियमितीकरण और 65 वर्ष तक सेवा विस्तारीकरण पर सरकार में आम सहमति बनाई जाएगी।
शीतकालीन सत्र में भी इन विषयों पर विमर्श किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक, प्रधान महासचिव डॉ. सुमन कुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन कुमार पिंटू, धीरज कुमार सिंह, मो. फिरोज आलम, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से संयोजक डॉ. सर्वेश्वर कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ संजय कुमार यादव, डॉ रामानंद कुमार इत्यादि शामिल हुए।
बिहार विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि सभी विश्वविद्यालय से अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारीगण पटना में कैंप किए हुए हैं। जनसंपर्क अभियान के तहत सभी एमएलसी, मंत्री गण, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव समेत शिक्षा पदाधिकारीयों संपर्क साधा जाएगा। अतिथि प्राध्यापकों की सेवा को सुरक्षित करने हेतु लगातार बड़े स्तर पर भी कार्यक्रम करने की योजना है।