सरस्वती पूजा के दौरान डीजे रहेगा बाधित, अश्लील गानों पर भी रहेगी रोक
- Post By Admin on Feb 11 2024
लखीसराय : रविवार को जिले के रामगढ़ चौक थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार पंडित ने कहा कि पूजन समितियों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाना है। उन्होंने कहा कि डीजे बाधित रहेगा। इसके साथ ही अश्लील गानों पर भी रोक रहेगी। इतना ही नहीं विवादित गानों पर भी रोक रहेगा। वहीं, विवादित जगहों पर प्रतिमा स्थापित नहीं किया जाना है। पूजन पांडालों में बिजली के नंगे तार नहीं लगाने है। साथ ही साथ इसका भी ख्याल रहे कि विसर्जन जुलूस में बच्चे शामिल ना हो। पूजन पंडाल एवं उसके आस-पास का क्षेत्र सीसीटीवी के दायरा में आना चाहिए।