लखीसराय स्काउट–गाइड के लिए NDMA का विशेष आपदा प्रबंधन शिविर 19 दिसंबर से

  • Post By Admin on Dec 09 2025
लखीसराय स्काउट–गाइड के लिए NDMA का विशेष आपदा प्रबंधन शिविर 19 दिसंबर से

लखीसराय : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और गृह मंत्रालय की युवा आपदा मित्र योजना के तहत लखीसराय जिले के स्काउट–गाइड सदस्यों के लिए विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 19 दिसंबर से औरंगाबाद स्थित स्काउट प्रशिक्षण भवन में शुरू होगा। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी इस शिविर में भाग ले सकेंगे, जहां एपीआरओ पार्ट–II एवं पार्ट–III के अनुसार पूर्ण वर्दी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लखीसराय के लिए इस वर्ष 100 प्रतिभागियों का कोटा निर्धारित किया गया है। पंजीकरण 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि 10 प्रतिशत सीटें अभी खाली हैं। उन्होंने जिले के इच्छुक युवाओं से शीघ्र आवेदन करने की अपील की।

निःशुल्क मिलेगा संपूर्ण आपदा प्रबंधन किट

NDMA की ओर से प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सभी सामग्रियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें यात्रा भत्ता, आपदा प्रबंधन किट, बैग, ट्रैकसूट, फर्स्ट एड किट, टॉर्च, ग्लव्स, रस्सी, हेल्मेट, जूते, लाइफ जैकेट समेत अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। पहले भी राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार NDMA द्वारा आयोजित विशेष प्रशिक्षण से कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई है।

विशेषज्ञों द्वारा व्यापक ट्रेनिंग

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्राथमिक प्रतिक्रिया, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार, आग से सुरक्षा, नेतृत्व विकास, सामुदायिक जागरूकता और आपदा के बाद पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद युवा न केवल आपदाओं में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम होंगे, बल्कि अपने समुदाय को भी जागरूक कर सकेंगे।

स्थानीय प्रतिक्रिया तंत्र होगा मजबूत

संगठन आयुक्त के अनुसार, NDMA के युवा आपदा मित्र स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करेंगे और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर जान–माल की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इच्छुक युवक–युवतियाँ पंजीकरण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष, भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय, लखीसराय में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार (9470094201) और गाइड वंदना कुमारी नामित किए गए हैं।