स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्य निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश
- Post By Admin on Jun 24 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इसमें विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य निष्पादन के सख्त निर्देश दिए गए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, कम उपलब्धि पर कारण,
बैठक में जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जबकि कम उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों से कारणपृच्छा करने का आदेश दिया। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण और मॉनिटरिंग के माध्यम से सुधार और प्रगति लाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ड्यू लिस्ट और सेशन साइट के अनुरूप 100% बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करें। उन्होंने परिवार नियोजन, जननी बाल सुरक्षा, ओपीडी, आईपीडी, संस्थागत प्रसव, एम्बुलेंस सेवा, दवा की उपलब्धता, एईएस, और डेंगू से बचाव के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में सभी पीएचसी में कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके स्वास्थ्य में सुधार के निर्देश दिए गए। डीपीओ, आईसीडीएस को सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा करने और बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करने को कहा गया।
टीकाकरण कवरेज: कुढ़नी, मुशहरी, पारू, सरैया, बंदरा, मुरौल, मीनापुर, बोचहां, अघोरिया बाजार, मोतीपुर, और कटरा में टीकाकरण की समीक्षा की गई। कुछ क्षेत्रों में 72% से लेकर 94% तक की कवरेज थी।
ओपीडी प्रदर्शन :
कुढ़नी (42%), सरैया (35%), मुशहरी (41%), कांटी (54%), पारू (55%), बोचहां (44%), साहेबगंज (50%), बंदरा (86%), और मुरौल (150%) का प्रदर्शन रहा। मुरौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सराहनीय कार्य के लिए उनके अनुभव साझा करने को कहा गया।
बैठक में डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने, साफ-सफाई की व्यवस्था, और जल-जमाव की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री टीबी मुक्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए माईक्रो प्लान बनाने का आदेश भी दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, एईएस प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, डीपीओ चांदनी सिंह, डीपीएम जीविका अनीशा गांगूली, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।