सरेंडर करने निकले मुन्ना शुक्ला, बृज बिहारी हत्याकांड में हुई उम्रकैद की सजा 

  • Post By Admin on Oct 16 2024
सरेंडर करने निकले मुन्ना शुक्ला, बृज बिहारी हत्याकांड में हुई उम्रकैद की सजा 

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा के लिए पटना जिला कोर्ट में सरेंडर करने पूर्व बाहुबली विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे नया टोला आवास से निकले। सुबह से ही उनके आवास और मोहल्ला में समर्थकों की भाड़ी भीड़ जुटी हुई थी। मुन्ना शुक्ला के साथ 100 से अधिक गाड़ियों का कफिला निकला है। उनके काफिले को लेकर रामदयालु में वाहनों को रोक दिया गया। समर्थको का कफिला पटना तक साथ जायेगा। संभावना है कि मुन्ना शुक्ला को पेशी के बाद बेउर जेल भेजा जाये।

आपको बता दे, बहुचर्चित बृज बिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और पूर्वी चम्पारण के मंटू तिवारी पर जिला कोर्ट के आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही 15 दिन के अंदर दोनों को आत्मसमर्पण का आदेश दिया था। 14वें दिन बुधवार को मुन्ना शुक्ला सरेंडर कर रहे हैं।

13 जून 1998 को बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद और उनके बॉडीगार्ड लक्ष्यमेश्वर साह की हत्या पटना में आईजीआईएमएस परिसर में कर दी गई थी। इसमें सूरजभान सिंह, मुन्ना शुक्ला, मंटू तिवारी, राजन तिवारी, समेत छह को पटना जिला कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पटना हाई कोर्ट ने सभी की सजा को खत्म कर दिया। बाद में सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी जिसमें बाकी आरोपियों को बरी कर दिया लेकिन, मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है

इससे पहले मुन्ना शुक्ला वैशाली के लालगंज में अपने समर्थकों के बीच नजर आए थे। यहां मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों से कहा था कि वो रहेंगे जेल में लेकिन उनसे मुलाकात इसी बंगले में होगी।