मुकेश सहनी ने एमएलसी दिनेश सिंह से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

  • Post By Admin on Sep 25 2024
मुकेश सहनी ने एमएलसी दिनेश सिंह से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

मुजफ्फरपुर : वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी से मुलाकात की । बीते दिनों उनके पुत्र राहुल सिंह के आकस्मिक सड़क दुर्घटना में हुए निधन पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने राहुल सिंह के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि राहुल सिंह का असमय जाना एक अपूरणीय क्षति है । उन्होंने इस कठिन समय में परिवार को ईश्वर से सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

पार्टी सुप्रीमो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा समाज इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ा है और ईश्वर से कामना है कि वे परिवार को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति दें।