जीएसटी कटौती के बाद मदर डेयरी ने घटाए दूध और डेयरी उत्पादों के दाम

  • Post By Admin on Sep 16 2025
जीएसटी कटौती के बाद मदर डेयरी ने घटाए दूध और डेयरी उत्पादों के दाम

नई दिल्ली : जीएसटी में नई कटौती के बाद देश की प्रमुख दुग्ध कंपनी मदर डेयरी ने अपने ट्रेटा पैक दूध और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से यूएचटी दूध, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम सहित कई उत्पादों के दाम घटाए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, अब मदर डेयरी के ट्रेटा पैक यूएचटी दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर कम होकर 75 रुपए हो गई है, जबकि 200 ग्राम पनीर की कीमत 92 रुपए और 500 ग्राम मक्खन की कीमत 285 रुपए हो गई है। आइसक्रीम पर भी 1 रुपए से 20 रुपए तक की कटौती की गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि जीएसटी स्लैब कम होने से पैकेज्ड और वैल्यू एडेड डेयरी उत्पादों की पहुंच और मांग बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस कदम से उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

सरकार की नई जीएसटी दरों के तहत आवश्यक खाद्य वस्तुएं और स्टेशनरी उत्पाद अब कम कर के 5 प्रतिशत या शून्य कर के दायरे में आए हैं। यूएचटी दूध, पनीर, छेना, पराठा, चपाती, खाखरा और पिज्जा ब्रेड जैसे खाद्य पदार्थ अब जीएसटी मुक्त हैं, जबकि पैकेज्ड स्नैक्स, जूस, चॉकलेट, सॉस और कॉफी पर कर घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से डेयरी उद्योग में विकास को बढ़ावा मिलेगा और आम जनता के लिए पौष्टिक खाद्य उत्पाद सुलभ होंगे।