आत्मा ने 33 किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य के बाहर किया रवाना

  • Post By Admin on Jan 19 2026
आत्मा ने 33 किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य के बाहर किया रवाना

लखीसराय : किसानों की आय में वृद्धि तथा पशुपालन को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी), लखीसराय द्वारा 33 किसानों को राज्य के बाहर विशेष प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

पाँच दिवसीय इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को गाय एवं बकरी पालन से जुड़ी आधुनिक, वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में उन्नत नस्लों का चयन, संतुलित आहार प्रबंधन, पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियों की पहचान व रोकथाम, टीकाकरण, स्वच्छता प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तकनीक, बकरी पालन की आधुनिक व्यवस्थाएँ तथा विपणन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया जाएगा।

आत्मा, लखीसराय के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराते हैं, जिससे वे पशुपालन को स्वरोजगार और आय वृद्धि का सशक्त माध्यम बना सकते हैं। प्रशिक्षण उपरांत किसान अपने अनुभव अन्य किसानों के साथ साझा करेंगे, जिससे जिले में पशुपालन के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

प्रशिक्षण के लिए रवाना होते समय किसानों में विशेष उत्साह देखा गया। किसानों ने आत्मा, लखीसराय एवं कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

आत्मा, लखीसराय ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसान आधुनिक कृषि एवं पशुपालन तकनीकों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें।