आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Aug 18 2023
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

कैमूर: शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर, सावन कुमार द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अधौरा एवं चैनपुर तथा मोहनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया प्रखंड में पुनरीक्षण कार्य काफी धीमा है एवं प्रखंड के सभी BLO द्वारा पोर्टल पर लॉग इन नहीं किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ससमय अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनियां, भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ/ मोहनियां तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।