महाशिवरात्रि की झाँकी शोभा यात्रा के लिए सहयोगी सदस्यों की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 17 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के गोला रोड राम भजन मार्केट स्थित वीणा कला आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाली 55वीं झाँकी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ प्रसाद कांस्यकार ने की। बैठक में विगत वर्षों के आय-व्यय की जानकारी दी गई और इस बार की झाँकी शोभा यात्रा के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
नए आयाम में होगा बाबा की बाराती का झाँकी शोभा यात्रा
बैठक में तय किया गया कि आगामी 26 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली 55वीं झाँकी शोभा यात्रा में इस वर्ष नए आयाम के साथ बाबा की बाराती की झाँकी निकाली जाएगी। प्रमुख कलाकार उमाकांत गुप्ता उर्फ उमा भाई तम्बूवाले, राजीव कुमार मूविंग आर्ट, संतोष कुमार (चीकू) और सत्तार जी इस बार यात्रा को आकर्षक और दर्शनीय बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी ने सहमति व्यक्त की कि महाशिवरात्रि के मौके पर झाँकी की शोभा और आकर्षण को और बढ़ाया जाएगा। जैसा कि हर वर्ष बाबा की कृपा से होता आया है।
बैठक में प्रमुख सहयोगी भी शामिल हुए
बैठक में प्रमुख सहयोगी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिनमें के.पी. पप्पू (वार्ड पार्षद-21), पूनम देवी (वार्ड पार्षद-19), अमरनाथ प्रसाद, राधाकांत सिंह (बबलू जी), कृष्ण किशोर, जीतेन्द्र कुमार, कुंदन चौधरी, जयप्रकाश गुप्ता (शाही रथ), बाबूलाल साह (अध्यक्ष, सर्राफा संघ), विश्वजीत कुमार (महामंत्री, सर्राफा संघ), योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रो. अच्छेलाल पूर्वे, प्राचार्य बिनोद कुमार चौधरी, प्रो. हंसलाल साह, गोपी किशन (निदेशक, झाँकी शोभा यात्रा समिति) और केदारनाथ प्रसाद (संयोजक, झाँकी शोभा यात्रा समिति) शामिल थे।
बैठक में सभी ने अपनी सहमति दी कि इस बार झाँकी शोभा यात्रा को और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। जिससे यह यात्रा और भी यादगार बन सके।