मौलाना अरशद मदनी पर भड़के गिरिराज सिंह, जानिए क्या कहा

  • Post By Admin on Feb 14 2023
मौलाना अरशद मदनी पर भड़के गिरिराज सिंह, जानिए क्या कहा

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख अरशद मदनी के बयान पर भड़क गए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि अरशद मदनी अपने बयानों से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है. दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के 34वें आम अधिवेशन में इस्लाम और हिन्दू धर्म को लेकर कई विवादित बयान दिए. उनके बयान से नई बहस छिड़ गयी है. उन्होंने 'आदम को हिन्दू और मुस्लमान का पूर्वज' कहा है जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरशद मदनी पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोग जिन्ना की सोच रखने वाले हैं, बटवारे के समय इन्हे पाकिस्तान भेज देना चाहिए था. 

मौलाना अरशद मदनी ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द  के 34वें अधिवेशन में कहा कि ओम और अल्लाह एक ही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धरती पर जब कोई नहीं था तब मनु किसे पूजते थे ? अरशद ने आदम को हिन्दू और मुसलमान का पूर्वज बताया. उनके इसी बयान से गिरिराज सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के पास हिन्दू डीएनए है क्योंकि वह इस्लामी शासन के दौरान परिवर्तित हुए थे. गिरिराज सिंह ने आगे कहा "अरशद मदनी हो या जो हो, भारत में मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस्लाम की आयु 1400 साल पुरानी है. इनसे पुराना तो ईसाई धर्म है. ईसाई की आयु 2200 साल पुराना है."

आपको बता दे कि मुस्लिम स्कॉलर भी मौलाना अरशद मदनी के कई बयानों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस्लाम जब भारत में आया तो उससे पहले कई मजहब यहां पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि "मिसाल के तौर पर बौद्ध ,जैन और आर्यन यहां के मजहब हैं. इस्लाम बहुत बाद में आया. इस्लाम भारत में नया मजहब है.