पटना पुस्तक मेला में लोक पंच द्वारा नाट्य प्रस्तुति का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 17 2024
पटना पुस्तक मेला में लोक पंच द्वारा नाट्य प्रस्तुति का आयोजन

पटना : सोमवार को पटना पुस्तक मेला में “लोक पंच” द्वारा दो प्रभावशाली नाटकों का मंचन किया गया। जिसमें “नाट्य शिक्षक की बहाली” और “शीतलहरी” शामिल थे। इन नाटकों का लेखन और निर्देशन रंगकर्मी मनीष महिवाल ने किया और दोनों ने दर्शकों को गहरे संदेश दिए।

“नाट्य शिक्षक की बहाली” नाटक ने रंगकर्मियों के संघर्ष और उनकी वर्तमान स्थिति को उजागर किया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि रंगकर्मियों को भी रोजगार के अवसर मिले और स्कूलों और कॉलेजों में नाटक की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाए। इस नाटक ने यह भी बताया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों को रंगकर्मियों के कल्याण के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है क्योंकि रंगकर्मियों को मिलने वाले कई सरकारी अनुदान पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, फिर भी वे अपने काम को निस्वार्थ भाव से करते रहते हैं।

दूसरी प्रस्तुति “शीतलहरी” थी। जो खासतौर पर ठंड से बचने के उपायों पर आधारित थी। नाटक ने लोगों को सावधान करते हुए यह बताया कि ठंड में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इस प्रस्तुति के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के मीडिया प्रभारी, मुकुंद झा भी उपस्थित रहे।

नाटकों में अभिनय करने वाले प्रमुख कलाकारों में रजनीश पांडे, अभिषेक राज, राम प्रवेश, दीपा दीक्षित, रोहित कुमार, अजीत कुमार, सोनल, अरविंद कुमार और मनीष महिवाल शामिल थे।

इन नाटकों की प्रस्तुति ने पटना पुस्तक मेला के दर्शकों को रंगमंच के महत्व और समाज में इसके योगदान के बारे में जागरूक किया। “लोक पंच” की इस शानदार प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोचने और जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी जरिया भी है।