शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए लखीसराय स्काउट-गाइड की टीम नेपाल रवाना

  • Post By Admin on Dec 31 2023
शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए लखीसराय स्काउट-गाइड की टीम नेपाल रवाना

लखीसराय : वार्षिक कैलेंडर 2023-2024 के तहत बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड लखीसराय के 50 की संख्या में स्काउट गाइड का दल जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर से जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए। उक्त बातें बतौर स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह से विदेश यात्रा की तैयारी की जा रही थी। लखीसराय स्काउट गाइड को प्रत्येक वर्ष 31 दिसम्बर को बिहार के ज्ञान स्थल से समृद्ध कराया जाता था परंतु इस बार काउंसिल बैठक के बाद वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया था जिसके अतिरिक्त आज दूसरे देश घूमने का मौका मिला। आपको बता दें कि बुद्ध मार्ग पटना -1 के आदेशानुसार बिहार के सभी जिलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है कि प्रत्येक वर्ष साल में तीन शैक्षणिक परिभ्रमण अनिवार्य रूप से जरूरी है क्योंकि शैक्षणिक परिभ्रमण से सैर-सपाटा नहीं है बल्कि यह भी पढ़ाई का एक अंग है। इसलिए सभी युवाओं को शैक्षणिक परिभ्रमण अवश्य करना चाहिए। इस परिभ्रमण में 10 की संख्या में एक टोली बनाकर उसमें एक टीम लीडर का दायित्व दिया है क्योंकि टोली पद्धति के अनुरूप होता है और इस लिए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण सह शैक्षणिक परिभ्रमण में टोली बनाया जाता है।

गाइड डीओसी वंदना कुमारी ने बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्र-छात्राओं का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में हम अभी तक किताबों में पढ़ते हैं उन्हीं स्थलों को जब हम जाकर देखते हैं तो उनके बारे में हमारा ज्ञान प्रगाढ़ हो जाता है। शैक्षणिक परिभ्रमण केवल सैर-सपाटा नहीं है बल्कि यह भी पढ़ाई का एक अंग है। जिसके माध्यम से ऐतिहासिक विरासतों का प्रत्यक्ष साक्षात्कार कर ज्ञान वर्द्धन करते हैं। गाइड कैप्टन अमृता सिंह ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण में छात्रों को विभिन्न विरासतों से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करना चाहिए, जिससे इस महत्वाकांक्षी योजना की सार्थकता साबित होगी। परिभ्रमण दल में कैमूर जिला के डीओसी दिलीप कुमार भी शामिल हुए। लीडरशिप बलराम कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार, शंभू कुमार, अनुराग आनंद, काजल कुमारी, दिव्या कुमारी आदि लोग शामिल थे। नेपाल के धनुषा जिला राम-जानकी मंदिर के साथ-साथ जनकपुर धाम भी जा रहें हैं जहां पर सीता मैया का विवाह हुआ था। 4 दिनों का ये शैक्षणिक परिभ्रमण है।