लखीसराय: सामान की चोरी में मास्टरमाइंड चोर और छह नाबालिक गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 29 2023

लखीसराय: जिले में चाय पीने के बहाने चोरी करने की अवैध प्रवृत्ति को रोकने में लखीसराय पुलिस ने बेहद सफलता प्राप्त की है। बीते 21 सितम्बर को लखीसराय जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित मंसूरचक मोहल्ले के एक बंद घर से चोरी की गई सामग्री के साथ एक मास्टरमाइंड चोर और छह नाबालिकों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के आरोपी मास्टरमाइंड का नाम है नीरज कुमार, जो बीएसएफ के भगोड़ा सिपाही है। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बंद पड़े घरों में चोरी करवाने का व्यापक नेटवर्क बनाया था।
चोरी के अनुसार पायी गई वस्त्रादि सामग्री:
- चांदी का जोड़ा
- पायल, चांदी की दास्ताना
- चांदी की बाल
- माइक्रोटेक इन्वर्टर कंपनी के दो बैटरी
- जैमिनो कंपनी का टीवी
- टोटो रिक्शा (चोरी में इस्तेमाल किया गया)
आरोपी नाबालिक बच्चों को शामिल कर चोरी करवाने की घटनाओं में उन्होंने सामान को बेचकर खुद को भरी रकम पर प्राप्त किया करता था। पुलिस ने इस कांड के उद्वेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी में प्राप्त सामानों की कुल मूल्य 3 लाख रुपये हैं। पुलिस अब इस मामले की अधिग्रहणी कर रही है और अन्य संदिग्धों की खोज जारी है।