लखीसराय: लग्जरी वाहन में विदेशी शराब की खेप बरामद, 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 04 2023

लखीसराय: जिले के बड़हिया थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है जहां वे लग्जरी वाहन से विदेशी शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी करने की कोशिश में पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
लग्जरी कार से बरामद विदेशी शराब
इस विशेष कार्रवाई की जानकारी देते हुए, थानाध्यक्ष बड़हिया चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुलिस पदाधिकारी अकील खान और कुमारी अंजली के साथ मिलकर दरियापुर पुल के पास अहले सुबह दो लग्जरी कार को विदेशी शराब के साथ बरामद किया। इस बाजारबाजारी में, जमुआ गिरीडीह, झारखंड के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बरामद शराब की खेप
बरामद शराब की खेप में, मकडव्वल एवं इंपीरियर ब्लू कम्पनी की विदेशी शराब के 29 कार्टून और 780 बोतलें समेत 259 लीटर शामिल हैं। गिरफ्तार हुए तस्करों में जमुआ निवासी समषाद अंयसारी का पुत्र वाजिद अंसारी, अरविद कुमार यादव का पुत्र अभय कुमार यादव, इजहार मियां का पुत्र असगर तथा ताराडाठ थाना क्षेत्र निवासी तालो रविदास का पुत्र सुशील कुमार दास शामिल हैं। यह शराब झारखंड से बेगूसराय के लिए ले जाई जा रही थी।