लखीसराय में पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मियों का धरना: सरकार से मांगे अधिकार

  • Post By Admin on Oct 04 2023
लखीसराय में पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मियों का धरना: सरकार से मांगे अधिकार

लखीसराय: आज बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मी सह मैत्री संघ ने अपनी आवाज उठाई और स्थानीय जिला ईकाई के बैनर के तले लखीसराय जिले के मुख्यालय में शांतिपूर्वक धरना दिया। मौके पर, जिले में पाँच दशकों से पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्म के रूप में काम कर रहे टीकाकर्मियों ने अपनी आवाज बुलंद की। उनकी मुख्य मांग थी कि उन्हें साल में अधिक से अधिक एक बार ही काम नहीं मिलता है, जबकि उन्हें ऑनलाइन एंट्री भी करवानी पड़ती है।

टीकाकर्मियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें समय पर उचित पारिश्रमिक मिले और यदि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना करते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए सरकारी स्तर पर बीमा कराया जाए।

टीकाकर्मी ने कहा कि भविष्य में, मानव कर्मियों की जगह उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिसके बाद ही किसी निजी कर्मी या ठेकेदार को काम दिया जाये। इस धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने किया, संचालन सचिव कुणाल कुमार और जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार के साथ। इस धरना में रूपेश कुमार, संजीव कुमार, गौतम कुमार, कुणाल कुमार, उमाशंकर सिंह, राहुल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में टीकाकर्मी उपस्थित थे।