धरमपुर मुसहरी निवासी की 13 वर्षीय बेटी की नदी में डूबने से मौत, तीन बच्चों को बचाते-बचाते दी जान

  • Post By Admin on Oct 09 2023
धरमपुर मुसहरी निवासी की 13 वर्षीय बेटी की नदी में डूबने से मौत, तीन बच्चों को बचाते-बचाते दी जान

चानन, लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के धरमपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां किऊल नदी में नहाने की दौरान 13 वर्षीय महेश मांझी की बेटी लक्ष्मी कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे में महेश मांझी ने अपनी जान देने के बजाय अपनी बेटी सहित तीन अन्य बच्चों की जान बचाने का प्रयास किया।

महेश मांझी के अनुसार, नदी में नहाने के लिए उनकी बेटी लक्ष्मी कुमारी साथ में तीन और बच्चे भी गई थे। जब लक्ष्मी नदी में थी, तब वह देखी कि तीन अन्य बच्चे भी नदी में डूबने लगे हैं। उसने तुरंत कार्रवाई की और तीन बच्चों को बचाने की कोशिश की। वह तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकालने में सफल रही, लेकिन खुद डूब गई। महेश मांझी ने इस दुखद घटना के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी बेटी ने जान की परवाह किए बिना तीन अन्य बच्चों की जानें बचाई। वह अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए तीनों को डूबने से बचाया, परन्तु खुद डूब गई।" उनके अनुसार, नदी में बालू का अवैध उठाव होने के कारण नदी की गहराई में खुदाई हो गई है, जिस पर सरकार और प्रशासन का कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

इस हादसे के पश्चात्, स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू की है और लाश को अंतिम परीक्षण के लिए लखीसराय अस्पताल भेजा गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने गांववालों में शोक की लहर फैला दी है और सरकार से नदी की सुरक्षा के लिए कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।