चतुर्थ कृषि रोड मैप पर डीएम की सख्ती, 20 सूत्री कार्यक्रमों की भी हुई गहन समीक्षा

  • Post By Admin on Dec 08 2025
चतुर्थ कृषि रोड मैप पर डीएम की सख्ती, 20 सूत्री कार्यक्रमों की भी हुई गहन समीक्षा

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी लखीसराय की अध्यक्षता में चतुर्थ कृषि रोड मैप से जुड़े विभागों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि रोड मैप के तहत संचालित योजनाओं, गतिविधियों और उनकी प्रगति पर विभागवार विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत वन प्रक्षेत्र, लखीसराय की प्रस्तुति से हुई, जिसमें वनरोपण, पौध संरक्षण और हरित क्षेत्र विस्तार से संबंधित प्रगति साझा की गई। इसके बाद जिला सहकारिता विभाग ने किसानों के लिए सहकारिता समितियों के माध्यम से उपलब्ध सुविधाएँ, उर्वरक वितरण और धान अधिप्राप्ति की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जिला उद्योग केंद्र, लखीसराय ने जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने, युवाओं में उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों की संख्या पर विस्तृत प्रस्तुति दी। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत अन्य सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता मानकों एवं लंबित कार्यों की अद्यतन स्थिति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।

बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों ने चालू वर्ष की धान अधिप्राप्ति, किसानों के पंजीकरण, क्रय-प्रक्रिया एवं भंडारण व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग एवं जिला उद्योग केंद्र लाभुकों की अद्यतन सूची तुरंत उपलब्ध कराएँ, जिससे योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने विभागों को लक्ष्य के अनुरूप समयबद्ध और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।

बैठक में 20 सूत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े एजेंडों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। दिशा से संबंधित विभागों ने विभिन्न विकास योजनाओं की उपलब्धियाँ, लंबित मुद्दे और प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय बढ़ाते हुए प्राथमिकता के आधार पर सौंपे गए सभी कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि जिले में विकास योजनाओं का सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित कई जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।