जानें किन प्रखंडों से होकर गुजरेगी 21 किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क
- Post By Admin on Jan 15 2025

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की जनता को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात। इसके तहत प्रदेश में 21 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा। बिहार के मुजफ्फरपुर में गरहां-हथौड़ी-अतरार-बभनगामा औराई पथ पर 21.30 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। यह सड़क फोरलेन बनेगी और तीन प्रखंडों (बोचहां, कटरा, और औराई) के 25 से अधिक गांवों को जोड़ेगी। इस परियोजना के अंतर्गत 81422.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।
इससे तीन प्रखंड बोचहां, कटरा और औराई के 25 से अधिक गांव जुड़ेंगे। पथ की चौड़ाई 10 मीटर से अधिक होगी। इसके लिए 25 गांव के करीब 14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(BSRDCL https://bsrdcl.bihar.gov.in/) इस पथ का निर्माण करा रही है। रोड मैप तैयार कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंप दिया गया है।
इसके अंतर्गत बागमती नदी पर 3.35 किलोमीटर लंबा पुल भी बनाया जाना है।
इस मार्ग में 10 मीटर बायपास, एक वृहद पुल, पांच लघु पुल और 12 पुलिया का निर्माण किया जाना है। सबसे पहले इसे लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट की ओर से अधिग्रहण के लिए अधियाचना सौंप दी गई है। अब भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का बजट अनुमान तैयार किया जा रहा है।