जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

  • Post By Admin on Aug 12 2023
जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

कैमूर : शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सावन कुमार ने मासिक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी बिंदुओं पर क्रमवार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा समीक्षा की गई।

उक्त बैठक में टिकाकरण, UWIN पोर्टल, टीबी उन्मूलन, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। रामगढ़, चांद और अधौरा प्रखंड का कार्य कई इंडिकेटर में संतोषजनक पाया गया। वहीं परिवार नियोजन से संबंधी उपलब्धि के मामले में अधौरा, नुआंव, रामपुर और चैनपुर के RMNCH काउंसलर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। Teleconsultation में कम उपलब्धि के मामले में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का इनसेंटिव काटा जाए। जननी बाल सुरक्षा योजना में लाभार्थीयों के भुगतान पर दुर्गावती प्रखंड को तत्काल पूर्ण भुगतान का निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक के दौरान UWIN पोर्टल पर मातृ और शिशु सम्बन्धी टीकाकरण का इंट्री शत प्रतिशत ऑनलाइन सेवा देने के 24 घंटे के अंदर पूर्ण करना है। जिसको लेकर रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान पर कार्यरत तीन एएनएम को सस्पेंड करने का आदेश प्राप्त हुआ है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कैमूर में निजी अस्पतालों की जांच पड़ताल करने और एंबुलेंस सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आवश्यक सहयोग लेने की बात कही और संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी, डॉ. आर.के चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ. राजनारायण प्रसाद, ऋषिकेश जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पीयूष उपाध्याय, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी मधुसूदन कुमार, जिला गुणवता कंसल्टेंट डॉक्टर अभिनंदन पांडे सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, RMNCH काउंसलर और RI नोडल आदि उपस्थित थे।