उच्च शिक्षा में भारत केंद्रित दृष्टिकोण आवश्यक : प्रकाश चंद्र
- Post By Admin on Jan 10 2025

पटना : लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांतीय कार्यालय के सभागार में आयोजित एक बैठक में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में आवश्यक परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और पुस्तक लेखन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्र हित में सोचने वाले संस्थानों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक की अध्यक्षता पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. रमण त्रिवेदी ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉ. ललित किशोर ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया और आगंतुकों का स्वागत किया। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रकाश चंद्र ने शिक्षकों से अपील की कि वे नई शिक्षा नीति को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. रजनीश गुप्ता, डॉ. राजेश्वर, डॉ. विनोद बैठा, डॉ. तारण राय, डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. नीतेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, प्राचार्य राजेश वर्मा, अजय कुमार, मनोज वत्स, अंकज कुमार, अवधेश प्रसाद, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार, लोक शिक्षा समिति के मंत्री सुबोध कुमार और संस्थापक सदस्य डॉ. सत्यनारायण गुप्ता उपस्थित रहे।