राजस्थान में बेटियों को लाडो योजना के तहत मिलेंगे एक लाख रुपये
- Post By Admin on Sep 25 2024

जयपुर : राजस्थान सरकार ने बेटियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में मर्ज कर दिया गया है, जिससे निजी स्कूलों में पढ़ने वाली और निजी अस्पतालों में जन्मी बेटियां भी एक लाख रुपये की लाभार्थी बन सकेंगी। यह राशि सात किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहले इस योजना के तहत केवल सरकारी अस्पताल में जन्मी और सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों को यह लाभ मिलता था।
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने पर कुल एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। जन्म के समय 2500 रुपये, एक साल बाद सभी टीके लगवाने पर 2500 रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान 4000 रुपये, कक्षा 6 में प्रवेश पर 5000 रुपये, कक्षा 10 में 11,000 रुपये, कक्षा 12 में प्रवेश पर 25,000 रुपये, और स्नातक पूरा करने पर 50,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
सरकार द्वारा बेटियों के जन्म पर एक लाख रुपये का संकल्प पत्र जारी किया जाएगा, और पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। इस योजना पर सरकार का सालाना लगभग 320 करोड़ रुपये खर्च होगा, और जिला स्तर पर हर तीन महीने में कलेक्टर इसकी समीक्षा करेंगे।
पूर्व में राजश्री योजना के तहत बेटियों को 50 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती थी, जिसे अब लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है, जिससे बेटियों को ज्यादा आर्थिक सहयोग मिल सकेगा।