हर जिले में लगेगा सरकारी योजना मेला, सीएम शिंदे का एलान
- Post By Admin on Apr 14 2023

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की जनता के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 'सरकारी योजना मेला' पहल शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हर जिले में 'सरकारी योजनाओं का मेला' का आयोजन किया जाएगा. इन सरकारी योजनाओं का लाभ कम से कम 75 हजार हितग्राहियों को दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए शासकीय योजनाओं की निष्पक्ष गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा. इसके लिए यह निर्देश दिए गए हैं कि इस मेले के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का रिपोर्ट हर रोज जिला लोक कल्याण प्रकोष्ठ को देना होगा. आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 36 विभागों के माध्यम से सभी जिले में कम से कम 75 हजार हितग्राहियों को 75 सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया जाएगा.
आपको बता दें कि सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को योजना का लाभ तेजी से, सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क और कम कागजी कार्रवाई में किया जाएगा. सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को तीन दिनों तक एक ही स्थान पर रहना होगा. इस मेले का मूल उद्देश्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, आवश्यक दस्तावेज को मान्य करना, योजनाओं का लाभ प्राप्त करना है. इस 'सरकारी योजना मेला' के माध्यम से जनता से अधिकारी सीधे संवाद कर सकेंगे. इससे जनता की समस्याओं को करीब से देखा जा सकता है और समस्याओं का समाधान निकला जा सकता है. इस मेला में विभिन्न योजनाओं के पात्र और लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के द्वारा लाभ प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन, सरकार और लोग साथ आएंगे तो आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.