मालीघाट में मकर संक्रांति पर बच्चों के बीच बांटी गईं खुशियां

  • Post By Admin on Jan 15 2025
मालीघाट में मकर संक्रांति पर बच्चों के बीच बांटी गईं खुशियां

मुजफ्फरपुर : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा मालीघाट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 101 बच्चों के बीच पतंग और भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को खुशियां देना और उनके अंदर यह विश्वास पैदा करना था कि यदि दिल में चाहत हो तो कोई भी चीज असंभव नहीं है।

इस अवसर पर एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी ने कहा, "पतंग वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह संदेश देना है कि कठिनाइयों के बावजूद, सपनों को पूरा करना संभव है।"

कार्यक्रम में अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की संरक्षक कांता देवी, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, स्वीटी कुमारी, एकता यादव, रंजना कुमारी, रेनूका, मोहित कुमार और मनीषा केशरी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान मुस्कान केशरी को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की ओर से जननायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया और मकर संक्रांति की खुशियां साझा कीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनीषा केशरी ने किया।