नेपाल में छपकैया पानी में मिली लापता बच्ची, परिवार से मिलाने में मदद की अपील

  • Post By Admin on Jan 16 2025
नेपाल में छपकैया पानी में मिली लापता बच्ची, परिवार से मिलाने में मदद की अपील

मुजफ्फरपुर : नेपाल के बीरगंज स्थित छपकैया पानी में एक 7-8 साल की बच्ची मिली है, जो अपने घर का पता मुजफ्फरपुर, बिहार बता रही है। बच्ची का नाम दुर्गा राजपूत है और वह इस समय बीरगंज में सुरक्षित है। यह बच्ची अपने परिवार से बिछड़ी हुई है और मदद की आवश्यकता है ताकि उसे उसके घरवालों तक पहुँचाया जा सके।

सभी से अपील की जाती है कि यदि किसी को इस बच्ची के बारे में कोई जानकारी हो या वह इस बच्ची के परिवार को पहचानते हों, तो कृपया शीघ्र संपर्क करें। बच्ची का संपर्क नंबर 982-9212000 पर किया जा सकता है, ताकि उसे उसके परिवार तक पहुँचाया जा सके। यह एक मानवीय कार्य है और सभी से सहयोग की अपेक्षा है ताकि इस बच्ची को जल्द से जल्द उसके परिवार के पास पहुंचाया जा सके।