70.34 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल सदर अस्पताल का शिलान्यास, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन
- Post By Admin on Dec 04 2024

छपरा : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने छपरा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 70.34 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मॉडल सदर अस्पताल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन, 07 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन और 03 प्री-फैब अस्पतालों का उद्घाटन भी किया गया।
इस मौके पर विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, जनक सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक ज्ञान चंद मांझी, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, अल्ताफ राजू, बीस सूत्री सदस्य दीपक कुमार सिंह और उज्जवल श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह परियोजनाएं छपरा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य हर ग्राम पंचायत तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए दूर न जाए।
मंगल पांडेय ने यह भी कहा कि यह विकासात्मक कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है और आने वाले समय में प्रदेश के हर क्षेत्र में इस तरह की योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से छपरा के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और राज्य सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक और सराहनीय बताया।