पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्वर्गीय उमेश सिंह को दी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Jan 17 2025

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजीत कुमार पकड़ी पकोही पंचायत के बथना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने समाजसेवी धनंजय शर्मा के पिता स्वर्गीय उमेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
अजीत कुमार ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि उमेश सिंह के निधन से वे बेहद मर्माहत हैं। उन्होंने स्वर्गीय उमेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके समाज के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए ईश्वर से धैर्य और शक्ति की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देने वालों में सुधीर सिंह, अजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अमन सिंह, राहुल साह, हरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र पासवान, मनोज सिंह, अवधेश सिंह और लखिंद्र ठाकुर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उमेश सिंह के व्यक्तित्व और समाजसेवा में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।