चानन में पुनः प्रमुख चुनी गई पूर्व प्रमुख रंजू देवी
- Post By Admin on Sep 24 2024

लखीसराय : ज़िले के चानन प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस प्रशासन की देखरेख में मंगलवार को चानन प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी व निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।
इस चुनाव में कुल नौ पंचायत समिति सदस्यों ने मिलकर बहुमत से पूर्व प्रमुख रंजू देवी को ही प्रमुख के रूप में चुना I जिसमें जानकी डीह पंचायत की रंजू देवी, महेशलेटा पंचायत की बुलबुल देवी, इटौन पंचायत की बेबी देवी, भलुई पंचायत के शिवनंदन बिंद, खुटुकपार पंचायत की बिंदी कुमारी, संग्रामपुर के निरंजन पासवान, कुंदर की निभा कुमारी, कुंदर 2 की उर्वशी देवी तथा मालिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य यशोदा देवी के रूप में मात्र 14 में नौ सदस्य ही उपस्थित हुए, जो बहुमत के दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजू देवी को ही दुबारा निर्विरोध प्रखंड प्रमुख के लिए चुन लिए I
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया कि समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास पत्र 14 सितम्बर को प्राप्त हुआ था I जिसमें 15 दिनों के अंदर बैठक करने का प्रावधान है I जिसको लेकर मंगलवार को चुनाव संपन्न कराया गया है।