कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
- Post By Admin on Jan 21 2023

नई दिल्ली : कनॉट प्लेस स्थित सनसिटी होटल में शनिवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आज सुबह 8:52 बजे पर कनॉट प्लेस स्थित सनसिटी होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।