मौलवी से परेशान पिता-पुत्र ने अपनाया सनातन धर्म, जानिए पूरी कहानी
- Post By Admin on Jan 14 2025
.jpg)
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम पिता और पुत्र ने मौलवी से परेशान होकर हिन्दू धर्म अपना लिया। शरीफ खान अब शुभम अग्रवाल के नाम से जाने जाएंगे। उनके बेटे अमन खान अब अमन अग्रवाल बन गए हैं।
क्या है मामला?
अजमेर के सुभाष नगर निवासी शरीफ खान और उनके बेटे ने हाल ही में हिन्दू धर्म अपनाया। शरीफ खान ने बताया कि वह पहले खानपुरा के निवासी थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते उन्हें वहां से सुभाष नगर आना पड़ा। मौलवी द्वारा किए गए अत्याचार और उनकी पत्नी व बेटी को उनसे अलग कर देने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
शुभम अग्रवाल ने अजमेर के क्रिश्चियन गंज स्थित एक मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर सनातन धर्म को अपनाया। उन्होंने कहा, "मैं हिन्दू धर्म और इसके अनुयायियों से प्रभावित हूं। सनातन धर्म अपनाने के बाद मुझे शांति और भक्ति का मार्ग मिला है। अब मैं नियमित पूजा-अर्चना करूंगा और धर्म के अनुसार जीवन जीऊंगा।"
मौलवी से परेशान होने की कहानी
शुभम अग्रवाल ने बताया कि खानपुरा स्थित मस्जिद के मौलवी ने उनकी पत्नी और बेटी को अपने प्रभाव में लेकर उन्हें उनसे अलग कर दिया। मौलवी के दबाव में उनकी पत्नी ने तलाक ले लिया और उनकी बेटी ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया।
उन्होंने कहा, "मौलवी ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुस्लिम समाज के किसी भी व्यक्ति ने मेरी मदद नहीं की। इसी वजह से मैंने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया।"
सनातन धर्म अपनाने का निर्णय
शुभम अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी हिन्दू धर्म और इसके मूल्यों से जुड़े हुए थे। हिन्दू समाज के लोगों की मददगार प्रवृत्ति ने उन्हें इस धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "अब मैं और मेरा बेटा सनातन धर्म के अनुसार जीवन व्यतीत करेंगे। मेरी बेटी और पत्नी अभी भी मुस्लिम धर्म में हैं।"
धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया
क्रिश्चियन गंज स्थित मंदिर में पंडित आनंद पुरोहित ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन करवाकर शुभम और उनके बेटे अमन की सनातन धर्म में वापसी करवाई। पंडित आनंद ने कहा, "यह परिवार पिछले छह महीने से परेशान था। इनकी समस्याओं को सुनने और धर्म के प्रति उनकी आस्था को देखकर हमने इन्हें विधि-विधान के साथ सनातन धर्म में शामिल किया है।"
समाज में चर्चा का विषय
यह मामला अजमेर में चर्चा का विषय बन गया है। मौलवी द्वारा किए गए अत्याचार और शरीफ खान के धर्म परिवर्तन के फैसले ने समाज में कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं, हिन्दू धर्म अपनाने के बाद शुभम और उनके बेटे अमन ने अपने जीवन को नई दिशा देने की बात कही है।
नया जीवन, नई शुरुआत
धर्म परिवर्तन के बाद शुभम अग्रवाल और अमन अग्रवाल ने कहा कि अब वे पूरी तरह से सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करेंगे। उन्होंने हिन्दू धर्म में मिलने वाली शांति और भक्ति को अपने जीवन का मार्गदर्शक बताया।