उर्स के मौके पर नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजी चादर
- Post By Admin on Jan 06 2025
अजमेर : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संदेश “भाईचारा” और “देश की एकता” है। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने के बाद कहा, “यह हमारी पुरानी परंपरा है कि उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि हमें सभी समुदायों के साथ मिलजुल कर रहना है और भाईचारा बनाए रखना है।” उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले वह निजामुद्दीन दरगाह में भी गए थे और वहां भी चादर चढ़ाकर दुआ मांगी थी। रिजिजू ने कहा, “हम चाहते हैं कि देश में अच्छा माहौल बने और कोई भी ऐसा काम न हो जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़े।”
विवाद पर किया स्पष्ट बयान
अजमेर दरगाह के विवाद पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को जवाब देना या दिखावा करना नहीं था। उनका मकसद सिर्फ यह था कि वे प्रधानमंत्री के संदेश को लेकर वहां गए थे। जिसमें सभी समुदायों को एकजुट रहने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, “गरीब नवाज के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं - चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या कोई भी धर्म हो। यहां सबका स्वागत है।”
विवाद का संदर्भ
हाल ही में हिंदू सेना ने एक याचिका दायर कर अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री की भेजी हुई चादर चढ़ाने का विरोध किया था। हिंदू सेना का दावा था कि अजमेर शरीफ दरगाह शिव मंदिर की जगह पर बनी है और इस पर चादर चढ़ाना धार्मिक रूप से गलत है। इस याचिका की सुनवाई 24 जनवरी को होनी है। जिस पर मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिजिजू की घोषणा
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह भी कहा कि उनका अल्पसंख्यक मंत्रालय इस दरगाह के लिए कुछ नया लॉन्च करेगा ताकि यहां आने वाले यात्रियों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।