कार्यपालक अभियंता ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश की अनदेखी की
- Post By Admin on Jan 16 2025

मुजफ्फरपुर : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता पूर्वी ने पिछले दो महीनों से अनदेखा कर रखा है। बताया जा रहा है कि छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मदारीपुर कर्ण से एनएच 22 तक जाने वाली सड़क और मकसूदपुर पुरानी बाजार से खेमाई पट्टी मुख्य मार्ग तक जाने वाली ग्रामीण सड़क पर सैकड़ों अवैध ब्रेकर लगाने की शिकायत मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से की थी। यह शिकायत 1 जुलाई 2024 को दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को फॉरवर्ड किया।
शिकायत पर कई दौर की सुनवाई के बाद, 4 नवंबर को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को 15 दिनों के भीतर अवैध ब्रेकर हटाने का आदेश दिया। हालांकि, दो महीने बीत जाने के बावजूद इस आदेश का पालन नहीं किया गया है।
इस लापरवाही के बाद छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने आयुक्त के पास अपील दायर की है। अब यह देखना होगा कि आयुक्त के आदेश पर इन अवैध ब्रेकरों को हटाया जाता है या फिर इस आदेश को भी अनदेखा किया जाएगा।