इटौन पंचायत: मुखिया उपचुनाव में यशोदा देवी ने मारी बाजी

  • Post By Admin on Dec 30 2023
इटौन पंचायत: मुखिया उपचुनाव में यशोदा देवी ने मारी बाजी

चानन: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव अंतर्गत इटौन पंचायत के रिक्त मुखिया पद का चुनाव प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया था। जिसकी मतगणना शनिवार को प्रखंड के ई-किसान भवन में बज्र गृह बनाकर एसडीएम की देखरेख में किया गया। जहां कुल 7857 मतदाताओं में 4236 पुरुष तथा 3621 महिलाएं शामिल थी। मतदान के दौरान कुल 5139 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें 2699 पुरुष और 2440 महिलाओं ने अपना मत देकर नामांकित मुखिया उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर दिया। जिसमें प्रत्याशी गुलाबी देवी मोतियों की माला, नीलम देवी ढोलक तथा यशोदा देवी कलम-दवात चुनाव चिन्ह पहचान लेकर चुनाव मैदान में डट कर लड़ रही थी। इस उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा शांति पूर्ण चुनाव को लेकर पंचायत में कुल मतदाताओं के लिए 14 बूथों को बनाकर प्रशासन की कड़ी नजर में चुनाव कराया गया। हालांकि चुनाव में दो प्रत्याशी गुलाबी देवी और यशोदा देवी के बीच कांटे की टक्कर रही। मतगणना के दौरान गुलाबी देवी को कुल 2318 मत, नीलम देवी को 178 मत तथा यशोदा देवी को कुल 2643 मत प्राप्त हुआ। जिसमें यशोदा देवी ने गुलाबी को 325 वोटों से हराकर अपनी जीत हासिल की। जीत विधिवत सुनिश्चित होने के बाद उनके समर्थकों द्वारा रंग गुलाल उड़ाकर, ढोल बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया गया।