जल जीवन हरियाली दिवस पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने पर जोर

  • Post By Admin on Oct 01 2024
जल जीवन हरियाली दिवस पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने पर जोर

लखीसराय : मंगलवार की सुबह 11 बजे समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि, जीवन हरियाली दिवस प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को आयोजित किया जाता है। प्रत्येक महीने जल जीवन हरियाली दिवस अलग-अलग नोडल विभागों द्वारा आयोजित किया जाता है। अक्टूबर महीने में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित किया गया हैं।

जल जीवन हरियाली दिवस एक महत्वाकांक्षी एवं बहुहितधारक कार्यक्रम है,  जिसका उद्देश्य जलवायु संरक्षण , जल निकायों का संरक्षण और कायाकल्प करना, जल प्रदूषण मुक्त रखना, भूजल स्तर को बनाए रखना, पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करना और जलवायु अनुकूल कृषि ऊर्जा संरक्षण आदि करना हैं। साथ ही, लोगों में जलवायु जागरूकता को बढ़ावा देना  भी हैं। 

जल जीवन हरियाली दिवस की परिचर्चा में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के ऊपर चर्चा की गई।

इस अवसर पर नगर परिषद लखीसराय एवं बड़हिया द्वारा तालाब, कुआँ, पोखरा, सोख्ता का जिर्णोद्वार   पर कार्य कराए जाने की बात की गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कम करने के ऊपर भी चर्चा की गई।

 इस बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।