जल जीवन हरियाली दिवस पर पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण पर जोर

  • Post By Admin on Aug 06 2024
जल जीवन हरियाली दिवस पर पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण पर जोर

लखीसराय: जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। यह दिवस हर महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है और इस बार का आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लखीसराय द्वारा आयोजित किया गया।

बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण के विषय पर परिचर्चा की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने पौधशाला सृजन के लिए स्थल चयन, पानी की उपलब्धता, परिवहन सुविधाएं, मृदा की स्थिति, भूमि की बनावट, और श्रमिकों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी।

जल जीवन हरियाली एक महत्वाकांक्षी बहु-हितधारक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, भूजल स्तर बनाए रखना, जलवायु अनुकूल कृषि और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम लोगों में जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार (बिहार प्रशासनिक सेवा), जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विभाग ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। पौधशाला सृजन और वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।