युथ आईकान ऑफ होमियोपैथी अवार्ड से नवाजे गए डॉ. गुंजन कुमार

  • Post By Admin on Dec 29 2023
युथ आईकान ऑफ होमियोपैथी अवार्ड से नवाजे गए डॉ. गुंजन कुमार

लखीसराय: विगत 24 दिसंबर को होमियो रिवोल्यूशन 2023 का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ। जिसमें भारत के ए.डी.जी. नवनीत सिकेरा, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, मदन लाल, भारत के विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास व पार्श्व गायक कैलाश खेर और इंडियन आइडल 12 के विजेता गायक व गायिका पवनदीप राजन व सुश्री अरुनीता कांजीलाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र दयालु, ए.डी.जी. नवनीत सिकेरा, हमाई व सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह के कर कमलों से युथ आईकान आफ होमियोपैथी अवार्ड से जिले के प्रख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. गुंजन कुमार को नवाजा गया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन कर अवार्ड प्रदान करने हेतु डॉ. नीतीश दूबे तथा सम्पूर्ण बर्नेट होमियोपैथी प्रा. लि. का डॉ. गुंजन कुमार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि डॉ. गुंजन कुमार शहर के एकमात्र ऐसे होमियोपैथिक चिकित्सक है, जिन्होंने होमियोपैथी में एमएड की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे जिले में तीन जगहों विद्यापीठ, जमूई मोड़ एवं महावीर मार्केट में अपना निजी क्लिीनिक खोलकर होमियोपैथी पद्धति से ईलाज करते हुए मानवता सेवा की मिशाल कायम किए हुए है। औरत-मर्द-बच्चे-बूढ़े इनकी सेवा पाकर स्वास्थ्य लाभ लेते हुए अपने जानवरों के लिए भी दवा आदि का प्रयोग करने में इनसे सहयोग लेने लगे है।