सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- Post By Admin on Aug 22 2023

कैमूर : मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न निर्देश पारित किए गए।
बैठक में जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया। परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट चेकिंग एवं पॉल्यूशन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक कराने का निर्देश दिया। यातायात नियम के बारे में समय-समय पर स्कूलों में जानकारी मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने good samaritan के चयन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही "No helmet, no petrol" का निर्देश दिया।
इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे मगर NH एवं NHAI की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे जिसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा उनके डिपार्टमेंट को लिखने का निर्देश दिया गया।