जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु आमजन से की अपील
- Post By Admin on Jul 08 2023

बिहार : आज दिनांक 08 जुलाई, 2023 को जिला पदाधिकारी, कैमूर, सावन कुमार के द्वारा 10 जुलाई को "वन महोत्सव" के अवसर पर सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण हेतु आमजन से अपील की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 10 जुलाई को आयोजित होने वाले "वन महोत्सव" के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से चिन्हित यथा विद्यालय प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर के आसपास, सड़क के किनारे, पंचायतों, नहरों के फ्लैंक पर, तालाबों के भिंड इत्यादि स्थलों पर "सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण" को त्यौहार के रूप में मनाने हेतु अपील की गई है।
जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के कर्मी/पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, जीविका की दीदीयां, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु, आमजन के सहभागिता से किया जाएगा।