जाति आधारित जनगणना कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Aug 04 2023
जाति आधारित जनगणना कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कैमूर : जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बिहार जाति आधारित जनगणना कार्य के पर्यवेक्षण के क्रम में रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गंगापुर व कुदरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम नेवरास में किए जा रहे जनगणना कार्य का निरीक्षण किया गया तथा शेष जनगणना कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

जिले में अब तक 94% से ऊपर फील्ड सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य तय समय पर ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी फील्ड में भ्रमण करते हुए फील्ड सर्वे का कार्य पूरा कराने में लगे हुए हैं।

फील्ड सर्वे का डाटा मोबाइल एप पर एंट्री करने हेतु शुक्रवार को समाहरणालय कक्ष में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी सहायक को प्रशिक्षण दिया गया।