जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on Aug 14 2023

कैमूर : सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, कैमूर, सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय बैठक की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन विभाग से संबंधित समीक्षा के क्रम में फार्म 6, फॉर्म 7, फार्म 8 की समीक्षा की गई एवं लंबित सभी फॉर्म के निष्पादन हेतु ERO को निर्देशित किया गया एवं प्रतिदिन इलेक्शन के कार्यों पर आधा घंटा समय देने के लिए ERO को निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन दाखिल खारिज/ ऑनलाइन परिमार्जन/अतिक्रमण वाद /मुख्यमंत्री जनता दरबार/ सीएम पोर्टल /पीएम पोर्टल पर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।
बंदोबस्त कार्यालय की समीक्षा के क्रम में बंदोबस्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रपत्र-5 के लेखन से संबंधित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 1700 है, जिसमें से 407 राजस्व ग्रामों का प्रपत्र-5 का लेखन किया जा चुका है । शेष मामलों में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रपत्र-5 का लेखन कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को बंदोबस्त पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम 50 मौजों का प्रपत्र-5 का लेखन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएम डैशबोर्ड अंतर्गत कुल प्राप्त 1578 मामलों में से 1542 मामला निष्पादित किया जा चुका है , 36 मामले अभी भी निष्पादन हेतु लंबित हैं। इसी प्रकार पीएम पोर्टल अंतर्गत कुल प्राप्त 190 मामलों में से 190 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और जिला लोक शिकायत निवारण अंतर्गत सुनवाई हेतु कुल प्राप्त 4061 मामलों में से 4033 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और 28 मामले सुनवाई हेतु प्रक्रियाधीन है। अतिक्रमण संबंधी मामलों में कुल प्राप्त 717 मामलों में से 482 मामलों में अंचल अधिकारियों द्वारा अनुपालन करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है , 235 मामले अभी भी अनुपालन हेतु लंबित है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं सभी लोक प्राधिकारों को सुनवाई में स्वयं उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा निरंतर करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" पोर्टल से 465 आवेदन प्राप्त हुए हैं , जिसमें से 439 आवेदनों को निष्पादित कराया जा चुका है। अभी भी 26 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लोक सेवाओं का अधिकार अंतर्गत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र में समय सीमा के बाहर (एक्सपायर्ड) पाए गए मामलों में नियमानुसार कारवाई कारवाई करने का निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी/एलपीए इत्यादि से संबंधित मामलों में शीघ्र माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित किया जाए। सबसे अधिक लंबित मामले मोहनिया अंचल कार्यालय में 10 है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 95.89% सीएमआर प्राप्त किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को ससमय सीएमआर जमा कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गोदाम निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा शाखा के समीक्षा के क्रम में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन की योजनाओं में लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित करने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
मद्य निषेध विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस विभाग से संबंध में स्थापित कर निरंतर छापेमारी करने एवं चेकपोस्ट का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु एक्साइज सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पकड़ी गई शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया आदेश लेकर तत्काल कराना सुनिश्चित करें और ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक पोस्ट पर जांच को बढ़ाएं। साथ ही पकड़े गए वाहनों की नीलामी हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में धान का आच्छादन लगभग 98.44% हो गया है। स्वतंत्रता दिवस के लिए आवश्यक तैयारी हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी जुड़े हुए थे।