जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक, डीएम बोले—समय पर कार्य नहीं तो होगी कार्रवाई

  • Post By Admin on Dec 08 2025
जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक, डीएम बोले—समय पर कार्य नहीं तो होगी कार्रवाई

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। ओम के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित AC/DC (Abstract Contingency/Detailed Contingency) बिलों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय प्रभारी अपने-अपने कार्यालयों के लंबित एसी बिलों का मिलान शीघ्र पूरा करें और निर्धारित समयसीमा के भीतर डीसी बिल उपलब्ध कराएँ। उन्होंने सख्ती से चेतावनी दी कि लापरवाही, शिथिलता या अनावश्यक विलंब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने कहा कि विभागीय प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराना आवश्यक है ताकि लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाई जा सके।

बैठक के दौरान विभागवार समीक्षा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से की गई। इसमें HRMS मैपिंग कार्य, महिला संवाद कार्यक्रम, अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, परिवहन विभाग की उपलब्धियाँ, पंचायत सरकार भवनों की अद्यतन स्थिति, भूमि उपलब्धता से जुड़े मुद्दे, राजस्व विभाग के लंबित कार्य सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिलाधिकारी मिश्र ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागाध्यक्ष नियमित मॉनिटरिंग करें तथा फील्ड स्तर पर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारियों को आपसी संवाद को और अधिक मजबूत बनाकर सामूहिक रूप से कार्य करने की सलाह दी।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय सहित कई जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।