गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Jan 09 2025
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

सीतामढ़ी : आगामी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन की सभी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्य कार्यक्रम स्थल, सफाई, सुरक्षा, झंडोत्तोलन, खेलकूद कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों को लेकर ठोस निर्णय लिए गए।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि 26 जनवरी 2025 को डुमरा परेड मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9:00 बजे से होगा। जिसमें राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, बीएमपी, सशस्त्र सीमा बल, महिला बल के द्वारा परेड और मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद समाहरणालय में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन निर्धारित समय पर किया जाएगा।

परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से शुरू होगा और 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास सुबह 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समारोह स्थल की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति, सफाई, चिकित्सक दल की व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के आयोजन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं यातायात प्रबंधन के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए कि वे पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करें।

गणतंत्र दिवस पर महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया जाएगा और साथ ही एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न विभागों जैसे ग्रामीण विकास, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि और मद्द निषेध विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, एसडीओ सदर संजीव कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया गया ताकि 26 जनवरी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक और व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जा सके।