वाहनों से अवैध वसूली पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त

  • Post By Admin on Aug 26 2023
वाहनों से अवैध वसूली पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त

कैमूर: जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निकाय की समीक्षात्मक बैठक की और कार्यों के निष्पादन हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में गुजरने वाले वाहनों से हो रहे अवैध वसूली को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष भभुआ को निर्देश दिया गया कि जाँच कर अवैध वसूली कर रहे दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करें। 

बैठक में कार्यपालक अभियंता नगर परिषद भभुआ एवं कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत मोहनिया उपस्थित थे।