भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की सहभागिता

  • Post By Admin on Jan 10 2025
भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की सहभागिता

पटना : बीते गुरुवार को पटना में भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर बड़े और मध्यम उद्योगों के लिए आयोजित संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया और विस्तृत चर्चाएं हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित उद्यमियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने उद्यमियों को जीवन की हर परिस्थिति में उचित मानक स्थापित कर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मानकों का पालन ही सफलता की कुंजी है और उद्योगों को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई प्रमुख उद्यमियों और अधिकारियों ने भाग लिया और भारतीय मानक ब्यूरो के महत्व और भूमिका पर चर्चा की।