खतरनाक AQI के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 5 तक ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित

  • Post By Admin on Dec 15 2025
खतरनाक AQI के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 5 तक ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंचते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है। सरकार ने नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। अब इन कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्देश सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे। स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही संचालित हों। वहीं, कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार जारी रहेगी, इनमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि वे वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में AQI के खतरनाक स्तर को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक की ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करना एक आवश्यक और निवारक कदम है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी छात्रों के हित में निर्णय लिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा अभिभावकों को संशोधित व्यवस्था की तुरंत जानकारी देने को कहा गया है। साथ ही, उप निदेशक शिक्षा (जोन/जिला) को आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुपालन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली सरकार ने दोहराया कि वह छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए वैकल्पिक माध्यमों के जरिए पढ़ाई जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।