मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मुस्लिम कलाल ऐराकी समाज का शिष्टमंडल गठित

  • Post By Admin on Dec 17 2024
मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मुस्लिम कलाल ऐराकी समाज का शिष्टमंडल गठित

पटना : बिहार मुस्लिम कलवार कलाल ऐराकी मिल्लत कमिटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए समय मांगा है। समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समाज की लंबित मांगों पर चर्चा करने हेतु प्रतिनिधिमंडल को मिलने का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया है।  

समिति का कहना है कि पिछड़ी जाति अनुक्रम-2 में शामिल कलाल/ऐराकी समाज ने लंबे समय से अपनी जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति अनुक्रम-1 में शामिल करने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर पिछली सरकारों के दौरान भी मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपा गया था।  

समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि इससे समाज को नई उम्मीद मिली है। समिति का दावा है कि मुख्यमंत्री ने पहले भी इस मांग को सहानुभूतिपूर्वक सुनने का आश्वासन दिया था।  

समिति ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस बार भी समय देकर समाज की समस्याओं पर सकारात्मक पहल करेंगे। इस संदर्भ में समिति ने मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय आवंटित करने की अपील की है।